englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-49-P2
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-49

Get

Use of Get in Tenses

Get के पश्चात ऑब्जेक्ट तथा ऑब्जेक्ट के बाद वर्ब की थर्ड फॉर्म का प्रयोग करते हैं। Get को main verb की तरह प्रत्येक टेन्स के नियम के अनुसार अनुवाद करते हैं - जैसे Present Indefinite टेन्स में 3rd Person सिंगुलर सब्जेक्ट के साथ Get में 's' जोड़ेंगे।

Rule : Subject + Get ('form / s या es / Ing' - टेन्स के अनुसार) + Object + Verb (3rd form) + Remaining (.)

Note : Subject के बाद Helping verb, Get की फॉर्म तथा Get में s/es या Ing उस टेन्स के नियम के अनुसार लगेंगे।

Examples
I get my work done by servants. मैं अपना काम नौकरों से करवाता हूं।
He is getting his picture painted by Rama. वह राम से अपनी तस्वीर चित्रित करवा रहा है। 
He has got his shirt sewn from Rajdhani Tailor. उसने राजधनी टेलर से अपनी शर्ट सिलवाई गई है।
Seema has been getting clothes washed from Renu for three hours. सीमा तीन घंटे से रेनू से कपड़े धूलवा रही है।
I got my old shop sold through this broker. मैंने अपनी पुरानी दुकान इस दलाल से बिकवाई।
She was getting her scooty repaired in the market. वह बाजार में अपनी स्कूटी की मरम्मत करवा रही थी।
Had you got your notebook checked by your teacher? क्या आपने अपने शिक्षक से अपनी नोटबुक की जांच करवाई थी?
I shall get this software installed in my computer from Prashant. मैं यह सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में प्रशांत से इंस्टॉल करवाउँगा।
They will be getting their luggage packed in small boxes. वे अपना सामान छोटे-छोटे बक्सों में पैक करवा रहे होंगे।
You will get this page translated into Hindi. तुम यह पेज हिंदी में अनुवादित करवा लोगे।

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-49-P2 >> Next Lesson

1 2


संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.