englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Basics of English >> course >> course-1st-day-P5
Sitemap
Index of englishkitab.com



BELC - 1st Day

Polite Words - शिष्टाचार शब्द

Thanks / Thank you :

जब कोई आपका धन्यवाद करता है, तो आपको फिर से जवाब देना चाहिए और कहें कि :

When someone thanks you, you should reply again and say:

It's all right! सब ठीक है!
It's fine! यह ठीक है!
It's okay! ठीक है!
That's okay! वह ठीक है!
(Oh) Not at all! (ओह) बिलकुल नहीं!
Don't mention it! कहने की आवश्यकता नही है!
It's my pleasure! यह मेरा सौभाग्य है!
That's my pleasure! मेरे लिए खुशी की बात है!
Welcome! स्वागत है!
You're welcome! आपका स्वागत है!

माफ कीजियेगा (Sorry) :-

Sorry, एक विनम्र अभिव्यक्ति है जिसका इस्तेमाल हमारे कुछ उन कार्यों की क्षमा माँगने के लिए किया जाता है जिससे किसी को शारीरिक या भावनात्मक रूप से चाहे या अनचाहे चोट लगी हो। जैसे कि हम विलंब से हैं और किसी को इंतज़ार करवाया है, किसी को अकस्मात छूने या किसी कि कोई वस्तु खोने पर, हमें 'sorry' कहना चाहिए।

Sorry :-

Sorry, is a polite expression used to apologise for some of our actions which has hurt someone either physically or emotionally, knowingly or unknowingly. Like if we are late and have kept someone waiting, touch somebody accidentally or lose something of someone, we should say 'sorry'.

Sorry! माफ़ कीजिए!
Very sorry! बहुत खेद है!
So sorry! बहुत अफसोस है!
I am very sorry! मैं बहुत शर्मिंदा हूं!
Say sorry! माफी मांगो!
Please feel sorry! कृपया अफ़सोस प्रकट करें!
I am sorry to say that! मुझे यह कहते हुए खेद है!

आज हमने पहले दिन अभिवादन के शब्द और शिष्टाचार के सबसे अधिक प्रचलित दो शब्दों का ज्ञान प्राप्त किया है। किसी भी भाषा को सीखने के लिए उस भाषा की शब्दावली का याद रखना बहुत जरूरी है। इस क्रम में आप नीचे दिए गए दिन महीनों के नाम के साथ साथ संख्याओं को जानिए और उनके सही उच्चारण का अभ्यास कीजिए।

Page Links : See >> Current Page BELC-Course 1st Day-P5 >> Next Page

1 2 3 4 5 6 7 8

Links of Basic English Learning Course (BELC) Lessons... Click here to open & hide Links.

Links of BELC Lessons
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
11 12 13 14 15 16 17 18 19 20




 

All Rights are reserved.