englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Day To Day English >> DTDE >> DTDE-25-P5
Sitemap
Index of englishkitab.com



DTDE-25

Hindi-English Sentences used in Daily Conversation

ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।

These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.

लालाजी: गधे, तुम अभी भी यहाँ हो और बातें हांक रहे हो । Lalaji: Fool, you are still here and gossiping.
रामू: लालाजी, डॉक्टर हमारी दुकान में ही है । अब तुम्हें डॉक्टर के पास नही जाना पड़ेगा । Ramu: Lalaji, Doctor is in our shop only. Now you don't have to go to the doctor.
लालाजी: मैं समझा नही । तुमने क्या कहा ? Lalaji: I did not understand. What did you say?
रामू: तुम्हारी तुरंत औषधि अजवाइन है । नमक मिली अजवाइन चबाओं और धीरे धीरे गरम पानी पियो । मैं सारी चीजे ला रहा हूँ । Ramu: Lalaji, your instant remedy is Ajwain. Chew salt mixed Oregano and sip warm water. I am bringing everything.
लालाजी: जल्दी आ और मुझे अजवाइन दे । 5-7 मिनिट बाद, रामू, मैं सोचता था की तू बेवकूफ है परंतु तू तो बड़ा होशियार है । Lalaji: Come fast and give me the Oregano. After 5-7 minutes, Ramu, I thought that you are a fool, but you are quite intelligent.
रामू: लालाजी, क्या अब तुम ठीक महसूस कर रहे हो ? Ramu: Lalaji, are you feeling better now?
लालाजी: पेट दर्द अपच के कारण था । अब मुझे कोई तकलीफ नही है । लेकिन तू बता की तुझे किसने अजवाइन के बारे में बताया ? Lalaji: The stomachache was because of indigestion. Now I have no problem. But you tell me who told you about Oregano?

रामू: अजवाइन ने मुझे इसके बारे में बताया । अजवाइन ने मुझे यह भी बताया, "मेरे औषधिय गुण ज़ुकाम, दमा, एसिडिटी, हैजा और मोटापे को काबू रखने में लाभकारी है ।" अगर कोई अजवाइन चबा नही सकता तो वह इसे पानी में उबाल सकता है और धीरे धीरे पी सकता है । Ramu: Oregano told me about this. Oregano also told me, "My medicinal qualities are beneficial for Cold, Asthma, Acidity, Cholera and in regulating obesity." If some person cannot chew Oregano, he can boil it in water and sip.
लालाजी: अजवाइन बहुत अच्छी तुरंत औषधि है और हर घर में सरलता से उपलब्ध है । Lalaji: Oregano is very good instant medicine and is readily available in every home.
रामू: तुम परांठे भी आसानी से हजम कर सकते हो यदि उसमे थोड़ी अजवाइन भरी हुई हो । Ramu: You can easily digest Paranthas also if it is stuffed with a little quantity of Oregano.
लालाजी: कुछ पल पहले तुने क्या कहा ? अजवाइन ने तुझे कहा । तू बेवकूफ, क्या तूने कभी सुना है की अजवाइन बात करती है ? Lalaji: What did you say a while ago? Oregano told you. You fool, have you ever heard that Oregano talks?
रामू बुदबुदाया: शुरू में तो मैने भी विश्वास नही किया परंतु मैने वास्तव में अजवाइन से बात की थी । कोई नही मानेगा । बेहतर है की इस विषय पर चुप रहूं और अपने काम पर ध्यान दूँ । Ramu murmured: Initially, I also did not believe it, but I actually had a chat with Oregano. No one will believe it. It is better to keep mum on this point and pay attention to my duty.

Page Links : See >> Current Page DTDE-25-P5 >> DTDE-26

1 2 3 4 5


 
Home : Sitemap : Privacy : Feedback

All Rights are reserved.