englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Day To Day English >> DTDE >> DTDE-14-P3
Sitemap
Index of englishkitab.com



DTDE-14

Hindi-English Sentences used in Daily Conversation

ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।

These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.

दादाजी उसकी उंगली पकड़ कर सैर को जा रहे होंगे । Dadaji, holding her finger, will be going for a walk.
दादीजी उसके लिये गुड़िया ला रही होगी । Dadiji will be bringing a doll for her.
एक टीचर क्लास में सो रही थी । A teacher was sleeping in the class.
बच्चे चुपचाप अपनी किताब पढ़ रहे थे । Children were quietly reading their books.
एक बच्चा टीचर के पास गया और बोला, "मैडम क्या आप सो रही हैं ?' A student went to the teacher and asked, "Madam, are you sleeping?"
मैडम जागी और बोली, "नहीं मैं सो नही रही थी । मैं तो भगवान से बातें कर रही थी ।" Madam awoke and said, "I was not sleeping. I was talking with God".
अगले दिन, वह स्टूडेंट क्लास में सो गया । Next day, the student slept in the class.
टीचर बच्चे के पास गई और बोली, "क्या तुम क्लास में सो रहे हो ?" The teacher went to the student and asked, "Are you sleeping in the class?"
बच्चे ने जवाब दिया, "नहीं मैं सो नही रहा था । मैं तो बस भगवान जी से बातें कर रहा था" The student replied, "No, I was not sleeping. I was just talking with Bhagwanji.
टीचर ने स्मार्ट्ली स्टूडेंट से पूछा, "भगवानजी क्या कह रहे थे ?" The teacher smartly asked the student, "What Bhagwaanji was telling?"

बच्चा भी स्मार्ट था । उसने जवाब दिया, "भगवानजी कह रहे थे की कल मेरा मौन व्रत था और मैने किसी से बात नही की ।" The student was also smart. He replied, "Bhagwaanji was telling that yesterday I was on tacit fast, and I did not talk with anybody."
क्या टीचर उसे मारेगी ? Will the teacher beat him?
क्या वह स्टूडेंट टीचर से कुछ सीख पायेगा ? Will that student learn something from the teacher?
क्या टीचर उसे बार बार देखती रहेगी ? Will the teacher be noting him time and again?
आप तेज है परंतु अपने बड़ो से स्मार्ट व्यवहार मत करो । You are sharp but do not behave smart with your seniors.
हमारे बच्चे भी हमारी भावनाओ की इज़्ज़त कर रहे होंगे । Our children will also be giving respect to our emotions.
इस विषय पर समाज में एक लम्बी चर्चा चल रही होगी । A long discussion on this subject will be going on in society.
मैं इस विषय पर कभी कभी लिखता रहूँगा । I shall be writing on this subject now and then.
इज़्ज़त, इज़्ज़त दिलाती है । Respect begets respect.


Page Links : See >> Current Page DTDE-14-P3 >> DTDE-15

1 2 3


 
Home : Sitemap : Privacy : Feedback

All Rights are reserved.