englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Day To Day English >> DTDE >> DTDE-12-P2
Sitemap
Index of englishkitab.com



DTDE-12

Hindi-English Sentences used in Daily Conversation

ये सामान्य वाक्य हैं जिनका उपयोग हम अपनी दैनिक बातचीत में करते हैं। कृपया उन्हें बारंबार पढ़ें, उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी दैनिक बातचीत में उनका उपयोग करें।

These are the common sentences that we use in our daily conversations. Please read them again & again, try to understand them and use them in your daily conversations.

जब रमेश आया, अव्यन सो रहा था । Avian was sleeping when Ramesh came.
पुलिस के वहां पहुंचने से पहले, चोर भाग गये । Thieves ran away before police reached there.
पेट्रोल की कीमत बढ़ने से पहले, CNG की कीमत बढ़ गई । Price of CNG increased before the petrol price hike.
जब डायरेक्टर मीटिंग में पहुँचे, लोग वीडियों गैम खेल रहे थे । People were playing a video game when Directors reached in the meeting.
कल सुबह 5 बजे मैं मॉर्निंग वॉक/सुबह की सैर के लिये जा रहा था और वह उस समय अपने ऑफिस जा रही थी । I was going for a walk yesterday at 5 o'clock in the morning, and she was going to her office at that time.
अब मेरे लिये इतनी जल्दी ऑफिस जाना बहुत मुश्किल है । Now it is tough for me to go to the office so early.
सुबह की शिफ्ट के लिये लोगो को घर से जल्दी निकलना पड़ता है । People have to leave their homes early for the morning shift.
यह सर्दियों के दौरान बहुत कठिन होता है। It is very tough during the winter.
मुझे याद है जब मुझे सर्दियों में सुबह जल्दी ऑफिस जाना पड़ता था । I remember when I had to go to office early in the morning during winters.
मेरे पास केवल स्कूटर था । I only had a scooter.

ऑफिस जाने से पहले, मैं अपने आप को ऊपर से नीचे तक ढ़क लेता था । Before leaving for office, I used to pack myself from top to bottom.
स्कूटर चलाते वक़्त, ठंडी हवा सीधे बदन से टकराती है । While driving scooter, cold waves directly hit the body.
हाथ और मुँह कुछ समय के लिये एकदम सुन्न हो जाते है । Hands and face used to become numb for a while.
मेरे ऑफिस में सुरक्षा कारणों के कारण हीटर भी नही था । My office building was also not having heaters because of safety reasons.
उस समय चाय भी नही मिलती थी । Tea was also not available at that time.
और ड़्यूटी रेलवे वैँगँन्स खाली करने का निरीक्षण करने की थी और मुझे बाहर खुले में रहना पड़ता था । Moreover, the duty was to monitor the decantation of railway wagons, and I had to remain in the open field.
सर्दियों में, कभी कभी ठंडी हवांए इतनी ठंडी होती है की खुले में काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है । During winter, sometimes cold waves are very cold, and it becomes very difficult to work in the open.
उस सर्दी में कर्मचारीयो को हॉस़पाइप एक सिरे से दूसरे सिरे तक खींचने का शारीरिक काम करना पड़ता था । Workers had to perform the physical job of dragging big hosepipes from one end to another during that winter.
मैने देखा की कर्मचारी काम करते वक़्त जोर-जोर से हंसा और शोर मचाया करते थे । I noticed that the workers used to laugh loudly and make a lot of noises while working.
बाद में मुझे मालूम हुआ की जोर से हंसना और शोर मचाना उन्हें ताकत इकट्ठी करने में मदद करता है । Later I came to know that laughing loudly and making noise help them to gather strength.

Page Links : See >> Current Page DTDE-12-P2 >> Next

1 2 3


 
Home : Sitemap : Privacy : Feedback

All Rights are reserved.